हरिद्वार, होटल में लगी आग मौके पहुंची फायर ब्रिगेड

0
5

हरिद्वार,हरिद्वार के सत्यम विहार कॉलोनी, भुपतवाला में स्थित होटल गंगा सेरेनीटी में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल दो फायर यूनिट घटनास्थल पहुची। आग होटल के छत पर स्थित अस्थायी किचन में लगी थी जो तेजी से फैल रही थी। फायर यूनिट ने काफी अथक प्रयास कर सावधानीपूर्वक कार्य कर किचन में रखे तीन गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाला व घंटों के प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह से काबु पाया। आग से किचन में रखे सामान को क्षति पहुंची व कोई जनहानि नहीं हुई।

शुक्रवार की देर रात फायर स्टेशन मायापुर को होटल में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से दो फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि छत पर बने अस्थायी किचन में भीषण आग लगी हुई थी और वहां रखे गैस सिलिंडरों के कारण खतरा और बढ़ गया था।फायर कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद किचन में रखे तीन गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे संभावित विस्फोट और जनहानि को रोका जा सका। इसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आने से किचन में रखा सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। एफएसओ बीरबल सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here