उतराखंड-:माँ बेटी को चाकू से गोदा युवक फरार जांच मे जुटी पुलिस

0
152

देहरादून मे एक युवक ने माँ बेटी को चाकू से गोद डाला बताया जा राहा है की युवक महिला का दोस्त है जो एक चालक है वही महिला का पति फौज मे है

मिली जानकारी के अनुसार रजनी रावत निवासी बद्रीपुर के पति विनोद रावत फौज में हैं। रजनी यहां अपनी दो बेटियों के साथ रहती हैं। सोमवार रात उनका परिचित जीवन निवासी लाडपुर उनके घर पर आया। वह रजनी रावत ड्राइंग रूम में बैठकर बातचीत कर रही थी कि इसी दौरान किसी बात को लेकर जीवन गुस्से में आ गया।

उसने कमीज में छिपा कर रखा चाकू निकाला और रजनी पर ताबड़तोड़ हमले करने लगा। रजनी की चीख-पुकार सुन दूसरे कमरे में मौजूद उनकी छोटी बेटी आस्था ड्राइंग रूम में आई और मां को छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान आस्था को भी दो-तीन चाकू के वार लग गए। दोनों ने चीख-पुकार मचाई तो जीवन वहां से धमकी देते हुए भाग निकला। इसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हुए और घटना की जानकारी नेहरू कॉलोनी पुलिस को दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here