हरिद्वार-:दशहरा पर रावण दहन हुआ तो पुलिस की शर्तों के अनुसार होगा। पुलिस ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही रावण दहन के लिए प्रशासन की अनुमति अनिवार्य होगी।कोविड-19 को लेकर इस बार हर त्योहार को लेकर सरकार की गाइड लाइन जारी हुई है। रामलीला का आयोजन भी प्रशासन की शर्तों पर हो रहा है। विजयी दशमी पर रावण दहन स्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल आयोजन संस्था और मीडियाकर्मी ऑनलाइन रावण दहन का प्रसारण दिखाने के लिए जा सकेंगे। गुरुवार को थाना सिडकुल में हुई बैठक में एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी गाइडलाइन लागू की गई है। इसके तहत रावण दहन का आयोजन करने वाले पदाधिकारियों और मीडियाकर्मियों को जाने की अनुमति रहेगी। जनसामान्य स्थल पर नहीं जा सकेंगे। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार रावण दहन की इन शर्तों का पालन करने पर अनुमति दी जा सकती है। जिसका पालन कराने की जिम्मेदारी भी आयोजक संस्था की ही होगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष लखपत सिंह भी मौजूद रहे।