हरिद्वार-:युवती के साथ NRI ने किया दुष्कर्म लाखो की ठगी का आरोप

0
74

हरिद्वार, भेल मे एक युवती ने चंडीगढ़ के NRI पति पर शादी से पहले और बाद में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वही उसने पुलिस से बतया की उसके पति ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी दी वही उसे 19लाख रुपय की ठगी भी की गयी है रानीपुर पुलिस ने चंडीगढ़ निवासी और उसके परिवार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है

मिली जानकरी के अनुसार पीड़ित युवती कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2018 में उसे हॉयर एजुकेशन के लिए कनाडा जाना था। उसकी एक परिचित महिला लेखा हांडा निवासी सेक्टर 43 चंडीगढ़ ने अपने एनआरआइ मित्र निर्भय राणा से मोबाइल फोन पर परिचय कराया। आश्वासन दिलाया कि वह कनाडा में दाखिले के लिए उसकी मदद करेगा। आरोप है कि वीजा के नाम पर लेखा, निर्भय की माता सुधा और मौसा राजीव सिंह के अकाउंट में करीब 19 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन वीजा नहीं मिल सका। अप्रैल 2019 में भारत लौटे निर्भय ने युवती से मुलाकात कर शादी करने का प्रस्ताव रखा। भरोसा दिलाया कि शादी के बाद आसानी से वीजा मिल जाएगा। आरोप है कि 11 अप्रैल को निर्भय ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बना लिया। इसके बाद डरा-धमकाकर खरड पंजाब में उसके साथ निर्भय ने शादी भी की।शादी के दिन भी कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और कनाडा लौट गया। बाद में उसका वीजा भी रिजेक्ट हो गया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल चंडीगढ़ का होने के चलते मुकदमे को चंडीगढ़ ट्रांसफर किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here