हरिद्वार गुरुवार देर शाम उस वक्क्त हंगामा शुरू हो गया जब एक ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने लखनौता पुलिस चौकी पर जमकर बवाल किया।
भीड़ ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करते हुए पुलिसकर्मियों से हाथापाई की। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। बवाल में पुलिस ने दस ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया
मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुमराडी गांव निवासी सागर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी थी । गुरुवार की देर शाम को वह ट्रैक्टर लेकर लौट रहा था। कोटवाल आलमपुर गांव के पास एक ट्रक ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में टेक्टर चालक सागर की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपित चालक आरिश निवासी ग्राम अशरफाबाद, थाना रमाला बागपत को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस आरोपित को लखनौता पुलिस चौकी ले आई। इसी बीच हादसे की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीण पुलिस चौकी पहुंच गए। भीड़ में शामिल ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया। पुलिसकर्मियों ने जब समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने अभद्रता की। कई ग्रामीण पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। बवाल की सूचना पर थाना प्रभारी रविद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस को देखते ही कई ग्रामीण वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने इस मामले में चार युवक को हिरासत में लिया। जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया। थाना प्रभारी रविद्र कुमार ने बताया कि बवाल करने के मामलें में पुलिस ने राजेश, भूपेंद्र, अमन, आकाश, प्रवीण, अमरदीप, प्रवीण, अनुज, सुमित, विक्की, बरी निवासी कुमराड़ी थाना मंगलौर पर मुकदमा दर्ज किया है। अन्य आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है।