देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी सख़्ती के मूड मे है उनका कहना है अगर कोई व्यक्ति पुलिसकर्मी से अभद्रता करता है तो उसका वीडियो बनाये ना की उनसे मारपीट की जाय आप को बता दे की पिछले दो दिनों मे पुलिस की तरफ से जनता के साथ अभद्रता की जा रही थी डीआइजी ने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि यदि उनके थाने में कोई ऐसा पुलिसकर्मी है, जिसका जनता के प्रति व्यवहार सही नहीं है, या फिर वह पहले भी विवादों में रहा हो, इसकी रिपोर्ट भेजें। तत्काल उस पुलिसकर्मी को थाने से हटाया जाए। जनता के साथ किसी भी दशा में दुर्व्याहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो संबंधित पुलिसकर्मी के अलावा थानाध्यक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।आइजी ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण दोनों घटनाओं को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार ने भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से पुलिस की छवि खराब होती है। आइजी ने डीआइजी की ओर से की गई कार्रवाई को उचित बताया।