देहरादून, साइबर क्राइम इतना बढ़ गया है की अब तो आदमी का पैसा भी सुरक्षित नही रहा आप ने आज तक गूगल के नाम बैंक अकॉउंट से पेमेंट गायब होते देख होंगे या सुना होगा लेकिन आज तो साइबर ठगों ने परिवहन साइट बनाकर प्रमुख सचिव के बेटे से तेरा ₹1375की ठगी की है है ठगी ड्रविंग लाइसेंस के नाम पर ठगी की है इसकी सुचना पर मिलते ही अधिकारयों मे हड़कंप मच गया जिसके बाद इसकी जांच की गयी तो पता चला की बो साईट फर्जी पायी गयी
मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख सचिव वन एवं शिक्षा आंनद बर्धन के बेटे से ठगी कर ली गयी सचिवालय में निजी सचिव गोविंद सिंह ने मंगलवार को आरटीओ को दी। उन्होंने बताया कि बीती 20 नवंबर को प्रमुख सचिव आनंद बर्धन के बेटे अनिश्व बर्धन का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके लिए उन्होंने फोन-पे के माध्यम से साइट पर दिया क्यूआर कोड स्कैन कर 1375 रुपये जमा किए। वेबसाइट पर आवेदक के जरूरी दस्तावेजों समेत आधार कार्ड भी अपलोड किया गया था, लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा के लिए उन्हें कोई सूचना नहीं मिली। जब इस वारे मे परिवहन कार्यलय मे संपर्क किया तो पता चला की उनकी फीस जमा ही नही हुई और साईट फर्जी पायी गयी मालूम होता है और कितने इस प्रकार से इसका शिकार हुए होंगे निजी सचिव ने आरटीओ को भेजे गए पत्र में फर्जी वेबसाइट चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का अनुरोध किया।