उत्तराखंड मे लागतार अपराध बढ़ने पर ही है जिसको लेकर आज बुधवार को महानिदेशक अशोक कुमार ने इसको रोकने के लिए पहल शुरू कर दी हैअब अपराधियों की खैर नहीं ये अभियान दो माह तक चलेगा उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग में कहा कि जो पुलिस वाले काफी समय से जमे हुए हैं वह यह न समझे कि वह अच्छे परफॉर्मेंस दिए बिना ही बहा रहेंगे अगर उनको बहा रहना है तो उनको सौ प्रतिशत कार्य का अनुशासन दिखाना होगा
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड को अपराध मुक्त बनाने के लिए पहल शुरू कर दी है जिसके बाद सोमवार को पदभार संभालने के बाद उन्होंने जिला प्रभारियों, सेनानायकों, परिक्षेत्र प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में उन्होंने अपने मातहतों को भी कड़ा संदेश दिया। डीजीपी ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ 2 दिसंबर से विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। ये अभियान 2 महीने तक चलेगा। बैठक में डीजीपी ने कहा कि पुलिस का प्रयास समाज को ऐसी पुलिस व्यवस्था प्रदान करने का है, जहां अपराधी पुलिस से डरे और आमजन सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी, नशा और दूसरे अपराधों से जुड़े विशेष प्रकोष्ठों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इन प्रकोष्ठों को सशक्त करने की जरूरत है। उन्होंने थानों में जन शिकायतों को शत प्रतिशत रिसीव करना सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए
पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, अवकाश, प्रमोशन में सुधार किया जाएगा। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जनपदों में स्थापित सोशल मीडिया मॉनीटिरिंग सेल औरसोशल मीडिया प्रमोशन सेल को प्रभावी बनाया जाएगा।