उत्तराखंड, सलमान को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
109

देहरादून पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कुछ दिन पहले एक महिला से सलमान नाम के यक्ति ने मंदिर से महिला के सोने के आभूषण को लेकर अपने साथी के साथ फरार हो गया जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गयी जिसके सभी जगह के सीसी टीवी कैमरे देखना शुरू किया पता चला की बो देहरादून फ्लाइट से आया था और अभी फरार है वही पुलिस ने युवक को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है

मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के बंजारावाला में बीते तीन दिसंबर को बंजारावाला निवासी विमला देवी दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिए आई थीं। ठगों ने वहीं से उनका पीछा शुरू कर दिया। इनमें से एक ठग पैदल ही महिला के आगे चलने लगा, जबकि दूसरा बाइक पर आया। इस दौरान एक ठग ने कहा कि वह पुलिसकर्मी है।

सुरक्षा के लिए उसकी ड्यूटी लगी हुई है। आपने जो गले में चेन व हाथ में कड़े पहने हुए हैं, उन्हें निकाल लो। झांसे में आकर महिला ने जैसी ही चेन व कड़े उतारे तो ठग ने गहने रखने के लिए कागज का टुकड़ा दे दिया। शातिर ने बुजुर्ग के गहने अपने साथी को दिए और अपने साथी का सामान बुजुर्ग महिला को थमा दिया और फरार हो गए।

आरोपि कई बारदात को अंजाम दे चूका है जिसका नाम सलमान जाफरी उर्फ़ जाकिर अली पुत्र फिरोज बार्ड नंबर 15ईरानी जिला शाहदोल मध्य प्रदेश का रहने बाला है और कई फिल्मो मे भी काम कर चूका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here