देहरादून पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी कुछ दिन पहले एक महिला से सलमान नाम के यक्ति ने मंदिर से महिला के सोने के आभूषण को लेकर अपने साथी के साथ फरार हो गया जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गयी जिसके सभी जगह के सीसी टीवी कैमरे देखना शुरू किया पता चला की बो देहरादून फ्लाइट से आया था और अभी फरार है वही पुलिस ने युवक को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है
मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के बंजारावाला में बीते तीन दिसंबर को बंजारावाला निवासी विमला देवी दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिए आई थीं। ठगों ने वहीं से उनका पीछा शुरू कर दिया। इनमें से एक ठग पैदल ही महिला के आगे चलने लगा, जबकि दूसरा बाइक पर आया। इस दौरान एक ठग ने कहा कि वह पुलिसकर्मी है।
सुरक्षा के लिए उसकी ड्यूटी लगी हुई है। आपने जो गले में चेन व हाथ में कड़े पहने हुए हैं, उन्हें निकाल लो। झांसे में आकर महिला ने जैसी ही चेन व कड़े उतारे तो ठग ने गहने रखने के लिए कागज का टुकड़ा दे दिया। शातिर ने बुजुर्ग के गहने अपने साथी को दिए और अपने साथी का सामान बुजुर्ग महिला को थमा दिया और फरार हो गए।
आरोपि कई बारदात को अंजाम दे चूका है जिसका नाम सलमान जाफरी उर्फ़ जाकिर अली पुत्र फिरोज बार्ड नंबर 15ईरानी जिला शाहदोल मध्य प्रदेश का रहने बाला है और कई फिल्मो मे भी काम कर चूका है