उत्तराखंड, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बढ़ी मुश्किल लगातार हो रही छापेमारी

0
18

हरिद्वार,उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ हरक सिंह रावत की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. हरक सिंह रावत से कार्बेट की पाखरो रेंज के मामले में विजिलेंस ने कार्रवाई तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम ने उनके बेटे के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की है.

मिलि जानकारी अनुसार छापेमारी कॉर्पोरेट टाइगर रिजर्व में हुए अवैध निर्माण और अवैध पेड़ों के कटान के विषय में हुई है. एक मुकदमा हल्द्वानी जोन में दर्ज किया गया था जिसके अंतर्गत एक डीएफओ को भी बिजनेस ने जेल भेजा था. अब उस मामले में विजिलेंस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के के ठिकानों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी के बाद उत्तराखंड की सियासत एक बार फिर से गर्म होती हुई दिखाई दे रही है. आपको बता दें 2 दिन पूर्व हरक सिंह रावत ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को नकारा मुख्यमंत्री बताया था और कहा था की सबसे बेकार मुख्यमंत्री की अगर लिस्ट बनाई जाए तो उसमें सबसे बेकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here