हरिद्वार, कुम्भ के चलते काफी दूर दूर से सन्यासी बाबा हरिद्वार पहुँच रहे है जिनके दर्शन मात्र ही जीवन सफल हो जाता है कुछ इसी प्रकार से आज हरिद्वार मे उत्तरप्रदेश के झांसी जिले से एक सन्यासी बाबा हरिद्वार पहुँचे है जिनकी उम्र 55 साल है वजन 18 किलो है वही लम्बाई भी 20इंच की है
मिली जानकारी के अनुसार ये बाबा उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के रहने वाले है और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े से जुड़े रामनारायण वही बाबा हर पौड़ी पर जैसे पहुँच उनके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी कुछ लोग तो उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए संत रामानारायण गिरि की कद काठी ही उनकी अलग पहचान बन गई है। मूल रूप से झांसी निवासी रामनारायण 15 साल की उम्र में अनाथ हो गए थे। सिर से माता-पिता का साया उठने के बाद जूना अखाड़े से जुड़ गए। वहीं से संत रामनारायण गिरि के रूप में उनको पहचान मिली। वे अब तक उज्जैन, नासिक, प्रयागराज और हरिद्वार के 12 कुंभ देख चुके हैं। हरिद्वार कुंभ में 11 मार्च महाशिवरात्रि पर्व के शाही स्नान के लिए वे बलिया यूपी से आएं हैं। संत रामनारायण हरकी पैड़ी पहुंचे तो उन्हें देखने लोगों का तांता लग गया। वो व्हीलचेयर पर बैठे थे और उनका सहयोगी उनको हरकी पैड़ी के दर्शन करा रहा था। संत को देखते ही आसपास श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया।
वही शुक्रवार रात से ही हरिद्वार मे लोगो की भीड़ शुरू हो गयी वही शिव शारदीय कांवड़ यात्रा की पूरी रौनक देखने को मिल रही है। भक्तों ने गंगाजल लेकर कावड़ उठाई