हरिद्वार,दहेज के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे वही इस को लेकर कानून भी सख्त है उसके बाद भी पढ़े लिखे लोग भी देहज की मांग कर रहे ऐसा ही एक मामला देहरादून के नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र का है जिसमे आरटीओ के इंस्पेक्टर सहित पाँच पर दहेज़ की मांग को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने बताया है महिला की शादी 2019मे भानू प्रकाश के साथ हुआ था
मिली जानकरी के अनुसार महिला की शादी 2019 मे आरटीओ के इंस्पेक्टर भानूप्रकाश के साथ हुई थी जब शादी हुई तो उस समय उसकी तैनाती बागेश्वर में थी देहज को लेकर ससुराल वाले उत्पीड़न किया करते थे जिसके बाद उसका पति उसको अपने साथ बागेश्वर ले गया लेकिन वहां जाकर उसने उसके मार पिट करनी शुरू कर दी वही कुछ दिन बाद सास ससुर भी बागेश्वर आ गये और महिला के साथ मारपीट और गालिया दिया करते थे एक दिन महिला ने इसका विरोध किया तो उसकी बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी और उसको बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए वही इसकी सुचना मिलते ही लड़की के घर वाले वहां पहुंचे और लड़की को उठाकर लिए और दून अस्पताल में महिला का इलाज हुआ। नेहरू कॉलोनी थाने के इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि मामला पहले महिला हेल्पलाइन में चल रहा था। दोनों पक्षों में सुलह न होने के कारण शुक्रवार शाम को महिला के पति सहित सास, ससुर, देवर व देवरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।