हरिद्वार, करोनो को लेकर हर कोई चिंता कर रहा चाहे वो सरकार क्यों ना हो देश में करोनों के लगातार मामले बढते जा रहे आज भी करोनों के मरीजों में इजाफा हुआ हैं जिसमे देहरादून में सबसे अधिक केस आए हैं आज5084मरीज मिले हैं वहीं 81लोगो की मौत हों गई है जिसके कारण आज एक बार उत्तराखण्ड सरकार के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ पंकज कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता करके ये जानकारी दी हैं कि अगले तीन दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे येआदेस दिए थे लेकिनआजफिर हालत को देखते हुए नियम में बदलाव किया गया अब 26,27 ,28 तक शासकीय कार्यालय बंद रहेंगेआवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य के सभी कार्यालय तीन दिन तक बंद रहेंगे। इन तीन दिनों में कार्यालयों के भीतर व परिसर में सेनिटाइज किया जाएगा।