हरीद्वार,देश मे कारोनो की दुसरी लहर से हर कोई परेशान है वही सरकार भी इसके बचाव के लिए हर प्रयास कर रही है इसके लिए सरकार ने पिछले कुछ दिन पहले ही विधयक निधि मे 140 करोड़ का बजट पास किया है जिसमे से हर विधयक के पास 275 करोड़ की धन राशि मिली है वही एक करोड की राशि को कारोनो के चलते अपने क्षेत्र में लगाने को कहा है वही आज जमालपुर के क्षेत्र माया विहार कॉलोनी मे काफी दिनो से कोई विधायक या नगर पंचायत से सैनिटाइजर नही करने आया वही जब इसके विषय मे जमालपुर के प्रधान से बात की गई तो उन्होंने काफी प्रयास के बाद विधायक यतीश्वरानंद से बात करके आज क्षेत्र मे एक टैंकर भेज कर क्षेत्र में सैनिटाइजर कराया गया सैनिटाइजर होने से डेंगू का भी खतरा नही होता वही पूरे क्षेत्र के घर से लेकर सड़कों को भी सैनिटाइजर किया गया