उत्तराखंड, एसएसपी हरिद्वार ने कई क्षेत्राधिकारियों सहित चौकी प्रभारियों के किए तबादले

0
47

हरिद्वार, आज एसएसपी सेंथिल अबुदई ने कारोनो के चलते कई क्षेत्राधिकारियों और चौकी प्रभारी के समेत चार दोरोगा का भी तबादला किया एसएसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रशिक्षणोपरांत हरिद्वार आई क्षेत्रधिकारी ड्रा विशाखा अशोक ,भदाने को क्षेत्रधिकारी सदर सहित क्षेत्रधिकारी लाइन ,क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार सिंह को क्षेत्रधिकारी नगर सर्किल,क्षेत्रधिकारी सदर रही ड्रा पूर्णिमा गर्ग को क्षेत्रधिकारी बुग्गावाला सर्किल व क्षेत्रधिकारी बहादराबाद बिजेंद्र डोभाल को क्षेत्राधिकारी श्यामपुर / यातायात /कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है
वही एसआई सुखपाल सिंह को थानाध्यक्ष बुग्गावाला से हटा कर एसआई प्रशांत बहुगुणा को थाना बुग्गावाला की जिम्मेदारी दी है। जबकि एसआई उमेश कुमार को चौकी प्रभारी फेरुपुर से कोतवाली ज्वालापुर ,एसआई चरण सिंह को कोतवाली ज्वालापुर से चौकी प्रभारी फेरुपुर ,एसएसआई प्रदीप कुमार को कोतवाली रुड़की से पुलिस लाइन व एसआई दीप कुमार को कोतवाली गंगनहर से एसएसआई कोतवाली रुड़की भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here