हरिद्वार, कारोनो को लेकर पूरा देश मे हाहाकार मचा हुआ है वही इस दौरान कुछ लोग आंख बन्द करके लोगो से पैसा लूट रहें है इस बीमारी के चलते अस्पतालो मे बेड और ऑक्सिजन नहीं मिल रहा है वही दुसरी मेडीकल स्टोर वाले भी कारोनो के मारिजो का इलाज कर रहे है ऐसा ही एक मामला रुड़की क्षेत्र मंगलौर से आया है जहां पठानपूरा मोहल्ले में स्थित शान मेडिकल स्टोर संचालक ने मरीज से दो लाख रुपए हड़प लिए हैं
मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर क्षेत्र के नगला गांव कि एक महीला ने कोतवाली मंगलौर पहुंच कर शान मेडिकल स्टोर संचालक डाक्टर इरफान ने महीला की मां को कारोनो के नाम दो लाख रूपयां दबाई के नाम पर लूट लिए जब उसकी मां ठीक नही हुई तो उसने अपनी मां को मंगलौर के मोबाइल सेंटर में अपनी मां को दिखाया वहां से उसको आराम मिल गया जिसके बाद महीला ने पुलीस से मदद की गुहार लगाईं
वही मंगलौर सीओ पंकज गैरोला ने कहा अगर इस प्रकार का कोई भी मामला उनके सामने आता है तो आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही होगी