हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने हरिद्वार के तीन सब इंपेक्टर के तबादले किये है। एसएसपी कार्यालय से जारी लिस्ट के अनुसार एसआई दिलबर कण्डारी को प्रभारी चौकी कोतवाली नगर से थाना कनखल भेजा गया है जबकि एसआई यशवंत खत्री को थाना झबरेड़ा से चौकी प्रभारी खड़खड़ी थाना कोटवाकि भेजा है वही एसआई विनोद कुमार भट्ट को कोतवाली लक्सर से थाना खानपुर भेजा गया है।