हरिद्वार, अभी कुछ दिन पहले पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया था नदी नाले उफान पर थे कई जगह तो पुलिस के जवानों ने अपनी जिन्दगी कीपरवाहना करते हुए डूबतेहुए लोगो को बचाया है जिसमें नदियों में पानी अधिक आने की वजह से पुल में दरारे पड़ गई थी वही ऋषिकेश मे भी वारिश की वजह से हाल बुरा हो गया था उसके बावजूद भी गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है वही आज सुबह 4:00 बजे हरिद्वार में बारिश हुई जिसके बाद तेज धूप के साथ गर्मी भी बढ़ने लगी वही आज मौसम विभाग ने बताया कि 25 और 27 को एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है वही राजधानी दून और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं। वहीं, अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं और दून में गुरुवार की सुबह से ही उमस से लोग परेशान हो गए हैं। दोपहर बाद देहरादून में मौसम साफ हो गया और धूप निकलने से गर्मी बढ़ गई।