हरिद्वार, कारोनो के चलते इस साल भी कावड़ यात्रा पर लग सकता है ग्रहण सरकार की और से अभी कोई तैयारी नहीं हुई जून के 23 दिन निकल चुके हैं जिसमें सरकार कावड़ यात्रा को लेकर डेढ़ महीने पहले ही तैयारियां शुरू कर देती है वही रूट डाईवर्जन मैप भी तैयार कर लिया जाते हैं लेकिन इस बार अभी तक कुछ नहीं किया गया छह अगस्त को सावन मास की शिवरात्रि है। वर्तमान हालातों को देखकर नहीं लगता कि इस बार भी सरकार कांवड़ यात्रा की अनुमति देगी। चारधाम यात्रा और कावड़ यात्रा से हरिद्वार मे काफी लोगो को काम मिलता है वही इस दौरान भीड़ भी काफी होती है व्यापारियों को कांवड़ यात्रा का इंतजार रहता है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों से कांवड़िये हरिद्वार पहुंचते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लगातार दूसरे साल भी कांवड़ यात्रा शुरू करने पर संशय बना है। वही पुलिस प्रशासन को सरकारी आदेश आने का इंतजार है वर्तमान हालातों को देखकर नहीं लगता कि इस बार भी सरकार कांवड़ यात्रा की अनुमति देगी।