उत्तराखंड, प्रेमीका की हत्या के बाद शव को जलाकर मसूरी मे जाकर खाई मे फेका आरोपी गिरफ्तार

0
89

हरिद्वार , पहले मोहबब्त फिर नफरत भी इस कदर की प्रेमी ने एक बार भी नहीं सोचा हत्या करने के बाद उसका क्या होगा बड़ा दर्दनाक मामला है देहरादून से जहां पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को हत्या करने के बाद उसके शव को पेट्रोल से जला दिया और मसूरी की में ले जाकर ऊपर से खाई में गिरा दिया जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद सारे गुनाह प्रेमी ने कबूल लिए मिली जानकारी के अनुसार 25 जून को हलधर मुखर्जी (निवासी छोरा अस्पताल, बहला वद्र्धमान, बंगाल) ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि उनकी बेटी निवेदिता मुखर्जी पहले दिल्ली में नौकरी करती थी। बीते आठ माह से वह देहरादून के एक निजी संस्थान में पढ़ा रही थी। अक्टूबर 2020 में फेसबुक के जरिये वह देहरादून के मैटीरियल सप्लायर अंकित चौधरी के संपर्क में आई। अंकित मूलरूप से फंदपुरी गांव (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, लेकिन लंबे समय से देहरादून में ही रह रहा है। हलधर मुखर्जी के अनुसार, दोनों विवाह करना चाहते थे।पुलिस ने बताया कि निवेदिता की अपनी मां से अंतिम बार 28 अप्रैल को फोन पर बात हुई थी। इसके बाद काफी कोशिश के बाद भी संपर्क नहीं हो पाया। निवेदिता के स्वजन अंकित से फोन पर संपर्क करने की कोशिश करते रहे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। बाद में अंकित से फेसबुक पर चैट की गई। चैटिंग के दौरान उसने बताया कि निवेदिता की फ्लैट से गिरने से मृत्यु हो गई है और उसने अंतिम संस्कार भी कर दिया है।राजपुर थाने के एसओ राकेश शाह ने बताया कि 26 जून को अंकित चौधरी से पूछताछ की गई। आरोपित ने बताया कि निवेदिता पेइंग गेस्ट थी। 24 अप्रैल को वह उसी के साथ रहने आ गई। 28 अप्रैल की रात दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here