कैबिनेट विस्तार के बीच रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया इस्तीफा,

0
97

हरिद्वार,केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार की शाम को होने वाले फेरबदल व विस्तार से पहले कुछ मंत्रियों ने पद से इस्तीफा दे दिया, जिनमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबश्री चौधरी प्रमुख हैं. केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने भी मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है.

कल ही कैबिनेट मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है. ऐसे में कैबिनेट से चार मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है. इनकी जगह पर नए लोगों को मौका दिया जा सकता है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से देबाश्री चौधरी की भी छुट्टी हो सकती है पर इस खबर की अभी पुष्ट नहीं हो पाई है

प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल व विस्तार करने वाले हैं।

शाम छह बजे नए मंत्री लेंगे शपथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार आज यानी बुधवार को होने जा रहा है। शाम छह बजे नए मंत्री शपथ लेंगे। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के बाद पहली बार कैबिनेट में बदलाव होने जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here