उत्तराखंड , मुनस्यारी में ग्लेशियर पिघलने से सौ से अधिक भेड़-बकरियों की दबकर मौत

0
43

हरिद्वार, लगातार पहाड़ो पर हो रही वारिस से पहाड़ो पर रहने वालो का जीवन कष्ट कारी हो गया है वही एक बडी खबर पिथौरागढ़ से आ रही है जहां पर मुनस्यारी में ग्लेशियर पिघलने से सौ से अधिक भेड़-बकरियों की दबकर मौत हो गई बताया जा रहा है की जब जब भेड़ बकरिया नंदा देवी बेस कैंप से नीचे उतर रही थी तो ग्लेशियर की बर्फ खिसकने के कारण भेड़-बकरियों में भगदड़ मच गई।

हादसे में काफी संख्या में भेड़ बकरियां बर्फ की चपेट में आ गईं। कुछ को तो चरवाहों ने बर्फ से निकाल लिया, लेकिन सौ के आसपास भेड़-बकरियां बर्फ में दब कर मर गईं । मार्ग भी बंद हो गया। मार्ग खुलने के बाद ल्वा गांव के वन सरपंच केदार सिंह ल्वाल नीचे पहुंचे तो उन्होंने मंगलवार को यह सूचना दी। बताया कि चरवाहों के टेंट, तीन कुत्ते ओर सारा राशन, बिस्तर आदि भी बर्फ में दब गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here