उत्तराखंड, लछीवाला फ्लाईओवर पर दो वाहनों की टक्कर में 9 लोग घायल

0
45

हरिद्वार, देहरादून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र लछीवाला फ्लाईओवर पर आज शाम एक अर्टिगा कार और बुलेरो वाहन की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमे सवार नौ लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वही पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस बीच पुलिस ने जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे कर यातायात व्यवस्था को सुचारू भी किया।

मिली जानकारी अनुसार आज शाम लछीवाला फ्लाईओवर पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक अर्टिगा और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें 9 लोग पूरी तरह से घायल हो गए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पंवार ने बताया कि बोलेरो गाड़ी (यूके 12 टीए 0926) में आलोक सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह हर्रावाला निवासी व पवन पुत्र गोपाल सिंह कर्णप्रयाग चमोली गढ़वाल निवासी सवार थे। जिनको चोटे आई है। जबकि अर्टिगा कार (यूके 07 एटी 8914) में सवार सना पुत्री सलाउद्दीन, नफीस अहमद पुत्र रफीक अहमद, जावेद पुत्र अब्दुल मलिक, शम्मी पुत्र अलीम अहमद, मोहम्मद फारुख पुत्र मोहम्मद दीन, रिजवान पुत्र हाफिज सलाउद्दीन, नदीम अहमद पुत्र समीर अहमद अफजलगढ़, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी एक ही परिवार के सभी सातों लोग भी दुर्घटना में घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अभी किसी भी पक्ष द्वारा कोतवाली में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कोतवाली लाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here