उत्तराखंड, सिलेंडर फटने से बाजार की पांच दुकानों में लाखों का समान जलकर खाक

0
62

हरिद्वार, चमोली क्षेत्र के मिठाई की दुकान में सिलेंडर फटने से पांच दुकानों के रखा सामान जलकर खाक हो गया वही इसकी सुचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाडी मौके पर पहुंची जिसके बडी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया

मिलि जानकारी आज बदरीनाथ हाईवे पर चमोली मुख्य तिराहे में भारतीय स्टेट बैंक के गुरुवार दोपहर में करीब सवा दो बजे अचानक अग्रवाल मिष्ठान भंडार में आग भड़क गई दुकान में सिलेंडर में आग लगने के कारण दुकान धू धू कर जलने लगी आग इतनी भयानक थी कि साथ में लगी चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें लाखों का नुकसान हो गया मौके पर पहुंचे दमकल वाहन आग बुझाने में जुट गया। आग से नरेंद्र वर्मा, फुरकान अहमद, हिम्मत नेगी, सर्वेश अग्रवाल और नंदन गडिय़ा की दुकानों में रखा लाखों का सामान स्वाह हो गया है। एसडीएम अभिनव शाह ने बताया कि प्रथमदृष्टया गैस पाइप लीक होने से आग लगने की बात सामने आई है। घटना की जांच की जाएगी। इसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी धन सिंह तोमर ने कहा कि रसोई गैस सिलिंडर से आग लगने की बात सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here