उत्तराखंड, रानी पोखरी का पुल टूटने से राजमार्ग बाधित सीएम ने दिए जांच के आदेश

0
52

हरिद्वार, उत्तराखंड में लगातार बारिश का कहर जारी है वही आज रानीपोखरी से देहरादून ऋषिकेश की ओर जाते हुए पुल अचानक से टूट गया जिसकी वजह से तीन गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गए जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है हालाकि इसमें अधिकारियो ने पुष्टि नहीं की पास मे खडे यक्ति ने इसकी जानकारी दी है पुल के वाहनों समेत गिरने से कई लोगों के घायल होने कुछ लोगों को गंभीर चोटें आने की भी खबर हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश तबाही बनकर टूटी है। कई राजमार्ग और सड़कें बंद पड़ी है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

पुलिस व राहत बचाव की टीमें भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुटी है। इस पुल के टूटने से देहरादून से ऋषिकेश के बीच मुख्य मार्ग का संपर्क कट गया है। अब यात्रियों को देहरादून से नेपाली फार्म होकर ऋषिकेश जाना होगा।

देहरादून के डीएम आर. राजेश कुमार ने बताया कि इस मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। गाड़ियों को देहरादून से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट करके ऋषिकेश भेजा जा रहा है। डीएम ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की बचाव और गोताखोरी टीम भी पहुंच गई है। एसडीआरएफ टीम ने बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीपोखरी के निकट पुल टूटने की घटना के जांच के दिए आदेश। उन्होंने कहा कि यह देखा जाएगा, किसने पुल बनाया, कब बनाया और कार्यदायी संस्था कौन थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here