हरिद्वार,देहरादून के सहसपुर गांव के अंतर्गत कोटडा विरसनी क्षेत्र मे उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक पक्का माकन गिरने से दो बच्चे उसके नीचे दब गए वही इसकी सूचना मिलते पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पहुंची और रेस्क्यू कर एक बच्ची को मलवे के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला वही दूसरे बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है
मकान में प्लास्टर का काम चल था। लेबर ने भी इस दौरान भागकर जान बचाई। गनीमत रही कि घर के अन्य सदस्य बाहर थे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वतंत्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीडी उनियाल, थानाध्यक्ष सहसपुर नरेंद्र गहलोत थाने का पूरा पुलिस फोर्स मौके पर रेस्क्यू में लगा हुआ है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधि रेस्क्यू कार्य में पुलिस टीम का सहयोग कर रहे हैं।इस दौरान मकान के पीछे से सुरंग खोदकर एक आठ वर्षीय बालिका आस्था को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, बच्ची हादसे के डर से सहमी हुई थी, लेकिन ज्यादा चोट नहीं आई। वहीं, मकान अभी एक 6 वर्षीय मासूम आरव फंसा हुआ है। उसका रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा नवनिर्मित मकान का पिलर धंस जाने के कारण हुआ। बच्चे को बचाने के लिए टीम को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।