हरिद्वार, आइसक्रीम पार्लर के सामने अश्लील डांस वीडियो हुआ वायरल

0
127

हरिद्वार , शहर कोतवाली क्षेत्र में ऋषिकुल के पास एक आइसक्रीम पार्लर के सामने बाहर के कुछ युवकों ने गाड़ी की चारो खिड़की खोल कर और आवाज तेज कर बजाय गाने साथ ही साथ सड़क पर किया डांस इसी बीच एक किन्नर ने डांस करते हुए कपड़े उतार दिए। वही हिंदू संगठन ने इसका विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की पुलिस ने सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी

मिलि जानकारी ऋषिकुल के पास आइसक्रीम पार्लर है जिसके सामने कुछ बाहर के युवको ने तेज आवाज कर पहले गाने बजाए और वाद मे डांस भी किया वही पास से जा रहे एक किन्नर ने उन युवको के साथ डांस करते हुए अपनी टी शर्ट उतार दी और अश्लील डांस करने लगा , पहले तो आस पास के लोगो ने सोचा कोई लडकी डांस कर रही है फिर पता चला की बो एक किन्नर थी वही भैरव सेना के जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा ने आरोपित किन्नर व युवकों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here