हरिद्वार, प्रतिमा का अनावरण को लेकर भाजपा एक बार फिर आमने-सामने

0
30

हरिद्वार, उत्तराखंड में भाजपा का हंगामा लगातार जारी देहरादून के बाद रुड़की में भी भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने हुई तीखी नोकझोंक बीच-बचाव को पहुंचे जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चौहान से भी उनकी तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान यतीश्वरानंद मूक दर्शक बने रहे। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। इसके बाद आधे घंटे में कार्यक्रम का समापन भी कर दिया गया।

मिलि जानकारी अनुसार कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की उपस्थिति में एक कार्यक्रम में महापौर और झबरेड़ा से भाजपा के विधायक देशराज कर्णवाल के समर्थकों के बीच मंच पर जमकर बवाल हुआ नगर निगम की ओर से गंगनहर के गणेशपुर पुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई है। रविवार को प्रतिमा का अनावरण किया जाना था।

रविवार को रुड़की में गणेशपुर पुल के पास चौक पर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द महाराज, विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल ने शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान मेयर गौरव गोयल के समर्थकों ने शिलापट्ट पर विधायक देशराज कर्णवाल का नाम मिटाया और उसके ऊपर मेयर का नाम लिख दिया। जिसे देख विधायक देशराज कर्णवाल भड़क गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here