हरिद्वार, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार भेजा गया है, जबकि उनके स्थान पर दून का नया कप्तान जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी को बनाया गया है। खंडूड़ी कमांडेंट 40वीं पीएसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला थे।
आईजी अमित कुमार सिन्हा को निदेशक सतर्कता का पदभार सौंपा गया है। आईजी एपी अंशुमन को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक बनाया गया है।आईजी पुष्पक ज्योति को पुलिस महानिरीक्षक कारागार तथा एसडीआरएफ का पदभार सौंपा गया है। आईजी अजय रौतेला को पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन होमगार्ड सिविल डिफेंस का पदभार सौंपा गया है, आईजी अजय रौतेला अब तक आईजी कुमाऊं का पदभार संभाल रहे थे। डीआईजी केवल खुराना को उपमहानिरीक्षक अभिसूचना की जिम्मेदारी मिली है।
एसएसपी देहरादून डॉ योगेंद्र रावत को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का पदभार सौंपा गया है।आईपीएस जन्मेजय खंडूरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून का पदभार मिला है। आईपीएस बरिंदर जीत सिंह को सेनानायक आईआरबी द्वितीय का पदभार सौंपा गया है।
देवेंद्र सिंह पींचा एसपी चंपावत बने
आईपीएस सुखबीर सिंह सेनानायक को आईआरबी प्रथम रामनगर का पदभार मिला है। आईपीएस लोकेश्वर सिंह को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ का पदभार सौंपा गया है। आईपीएस देवेंद्र सिंह पींचा को पुलिस अधीक्षक चंपावत का पदभार सौंपा गया है।