हरिद्वार, सिडकुल थाना क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी से नाले के अंदर से बोरे मे बंद एक लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई वही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरा खोला तो उसमे महिला की लाश निकली पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लिया है और जांच शुरू कर दी है
मिलि जानकारी अनुसार लगातार बारिश होने के कारण रामनगर क्षेत्र मे नाली का पानी बाहर आने लगा था जिसके चलते क्षेत्र के लोगो ने नाली की सफाई की तो उनको नजर एक बोरे पर पड़ी जिसके कारण नाले का पानी बाहर आने लगा था जब उन्होने बोरे को नाले से बाहर निकाल कर देखा गया तो उसमें महिला का शव मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन महिला की कोई पहचान नहीं हो पाई। वही महिला की उम्र 30 साल है। गले पर निशान भी हैं। ऐसे में गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। क्योंकि शरीर पर धारदार हथियार के निशान अभी तक नहीं पाए गए हैं। पुलिस फिलहाल महिला की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है