उत्तराखंड बारिश के कहर के बाद केदारनाथ में 50 की थाली 500 में कर दी गई जिसके बाद पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज ने सख्ती दिखाई

0
35

हरिद्वार, उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जगह-जगह सड़कें टूट गई वही केदारनाथ धाम गंगोत्री यमुनोत्री सभी यात्रा पर फिल बंद कर दी गई जिसके कारण अभी तक उत्तराखंड में 40 लोगों की मौत हो चुकी है वही कई लोग लापता हैं केदारनाथ में जो लोग फंसे हुए हैं उन लोगों को होटल रेस्टोरेंट और ढाबे वाले बखूबी लूटने में लगे हुए हैं उनके लिए खाने की थाली होटल वालों ने ₹50 की जगह 500 कर दी है पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी सख्ती दिखाई है। उन्होंने केदारनाथ में फंसे यात्रियों से वहां स्थित होटलों व रेस्टोरेन्ट वालों द्वारा खाने के लिए अधिक धनराशि वसूलने पर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को उनके विरूद्ध कार्यवाही के भी सख्त निर्देश दिए हैं। प्रदेश में भारी बारिश एवं आपदा को ध्यान में रखते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने अधीनस्थ सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मनुज गोयल से दूरभाष पर बात कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कहा कि चालान काटने के साथ ही केस दर्ज किया जाए। महाराज ने कहा कि यात्रियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। शाम तक सभी बाधित मार्गों को खोल दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here