हरिद्वार, जनपद में हुए 44 उपनिरीक्षकों के तबादले

0
31

हरिद्वार,कल देर रात एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने 44उपनिरीक्षकों के तबादले
कर दिए जाने किसको कहाँ मिली नई तैनाती

मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी शहजाद अली को एसएसआई सिडकुल थाना बनाया गया है। चौकी प्रभारी चंडीघाट गजेंद्र रावत को चौकी प्रभारी शान्तरशाह की जिम्मेदारी,चौकी प्रभारी शांतरशाह नवीन पुरोहित को चौकी प्रभारी चंडीघाट, चौकी प्रभारी भीकमपुर लक्सर मनोज नौटियाल को चौकी प्रभारी अमानतगढ़, चौकी प्रभारी अमानतगढ़ मनोज ममगई को चौकी प्रभारी भीकमपुर, चौकी प्रभारी तेज्जूपुर नवीन चौहान को चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर, उप निरीक्षक अशोक रावत को थाना सिडकुल से चौकी प्रभारी सप्त ऋषि, दिलबर कंडारी को चौकी प्रभारी रेल से चौकी प्रभारी तहसील गंगनहर, बारू सिंह चौहान को कोतवाली रुड़की से थाना सिडकुल, आनंद मेहरा को चौकी प्रभारी ज्वालापुर से पुलिस कार्यालय, देवेंद्र सिंह चौहान को थाना कनखल से थाना कलियर,अजय कृष्ण थाना कनखल थाना सिडकुल,यशवीर सिंह नेगी थाना कनखल से थाना खानपुर, लाल सिंह थाना कनखल से कोतवाली रुड़की, अनिल बिंजोला कोतवाली ज्वालापुर से कोतवाली रूड़की, दीपक चौधरी को कोतवाली ज्वालापुर से थाना भगवानपुर, विकास रावत कोतवाली रानीपुर थाना खानपुर, नीरज मेहरा थाना कलियर थाना कनखल, नरेंद्र सिंह कोतवाली रुड़की से कोतवाली रानीपुर, राजेंद्र सिंह पवार कोतवाली रुड़की से थाना पथरी, प्रकाश चंद थाना पथरी से थाना झबरेड़ा, उपेंद्र सिंह थाना भगवानपुर से थाना कनखल, सुरेंद्र सिंह रावत कोतवाली मंगलौर से थाना बुग्गावाला, प्रदीप सिंह बिष्ट थाना बुग्गावाला से कोतवाली ज्वालापुर, राजकुमार थाना भगवानपुर से थाना खानपुर,महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी मनोला कोतवाली नगर से थाना सिडकुल, संदीपा भंडारी को कोतवाली नगर से थाना कलियर, ज्योति नेगी कोतवाली रानीपुर से कोतवाली मंगलौर, किरण गोसाई कोतवाली रानीपुर से कोतवाली नगर, मंशा ध्यानी थाना कलियर से कोतवाली रानीपुर,तनुजा शर्मा कोतवाली लक्सर से कोतवाली नगर ,रेखा पाल कोतवाली मंगलौर से कोतवाली लक्सर भेजी गई है। इसके साथ ही चौकी प्रभारी आशीष शर्मा गोवर्धन खानपुर से चौकी प्रभारी काली नदी भगवानपुर,प्रवीन रावत चौकी प्रभारी सप्त ऋषि नगर कोतवाली से चौकी प्रभारी रेल ज्वालापुर, संचित कंडारी शाखा एस.आई.एस पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी बाजार ज्वालापुर, लोकपाल परमार चौकी प्रभारी नारसन मंगलौर से चौकी प्रभारी लंढोरा मंगलौर, मनोज कुमार कोतवाली लक्सर से चौकी प्रभारी कस्बा मंगलोर, कर्मवीर कोतवाली मंगलौर से चौकी प्रभारी तेज्जुपुर भगवानपुर, अनिल कुमार चौकी प्रभारी लंढोरा मंगलौर से प्रतीक्षा में रखा गया है, नरेश गंगवार चौकी प्रभारी सोत बी रूड़की से चौकी प्रभारी धनोरी थाना कलियर, संजय नेगी चौकी प्रभारी लखनौता से चौकी प्रभारी सोत बी रूड़की, विपिन कुमार थाना खानपुर से चौकी प्रभारी लखनौता, लक्ष्मी बिजल्वाण चौकी प्रभारी धनोरी थाना कलियर से कोतवाली लक्सर, बृजपाल चौकी प्रभारी काली नदी भगवानपुर से कोतवाली मंगलौर को स्थानांतरित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here