हरिद्वार,आम आदमी पार्टी द्वारा कल काशीपुर में हुई विशाल जनसभा में केजरीवाल की चौथी महत्वपूर्ण घोषणा महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देने पर मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई । इस अवसर पर पार्टी की जिला मीडिया प्रभारी हेमा भण्डारी ने कहा कि कल पार्टी के राष्टीय संयोजक एवम मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार द्वारा चौथी महत्वपूर्ण घोषण के तहत परिवार में 18 वर्ष से ऊपर हर महिलाओ को 1000 रुपये प्रतिमाह देगी । जिससे महिलाओ में इस योजना को लेकर काफी उत्साह है। आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं द्वारा पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में घर घर जाकर योजना की जानकारी दी जा रही है और मिष्ठान वितरण कर रही है। इसके अलावा प्रदेश में आप की सरकार आने पर 5 जिले बनाएं जाएंगे जिसमे कपकोट, डीडीहाट, काशीपुर , कोटद्वार और रुड़की जिले बनाये जाएंगे।
इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति सदस्य अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, सोमवीर सिंह, रघुवीर सिंह पंवार, दिनेश कुमार एवं शाह अब्बास सम्मिलित रहे।
हेमा भण्डारी
प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष
जिला मीडिया प्रभारी