हरिद्वार,आप सहप्रभारी प्रवीन कुमार ने नड्डा की रैली को बताया फ्लॉप,कहा आप की रैलियों से भयभीत हो रही बीजेपी :आप*

0
23

हरिद्वार,आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी और विधायक जंगपुरा प्रवीण कुमार द्वारा एक प्रेस वार्ता पार्टी कार्यालय में रखी गयी । जिसमे उन्होंने कल हुई बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की रैली को फ्लॉप करार देते हुए दोनों पार्टियो पर भ्रष्टाचार युक्त बताया और कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है ।जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नही है । जनता अब आप पार्टी के मजबूत विकल्प मान रही है और अरविन्द केजरीवाल पर अपना विश्वास व्यक्त कर रही है । जिसका प्रमाण नवम्बर में केजरीवाल के रोड शो में देखने को मिला जिसमे हरिद्वार की जनता ने अरविंद जी के रोड शो में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी की वहीँ बीजेपी के अध्यक्ष ओर बीजेपी  की रैली को नकार दिया। जनता बीजेपी की सरकार में हुए भ्रष्टाचार से त्रस्त है इससे निजात पाना चाहती है।हरिद्वार की जनता को मूल भूत सुविधाएं ओर रोजगार देने में बीजेपी नाकामयाब रही है। वही  अरविंद केजरीवाल की सभाओं में प्रदेश की जनता बढ़चढ़कर हिस्सेदारी कर रही है । और हज़ारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है । प्रदेश की जनता को दिल्ली मॉडल भा रहा है और दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखण्ड की जनता उत्तराखण्ड मॉडल देखना चाहती है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण जनता द्वारा केजरीवाल की योजनाओं पर विश्वास व्यक्त करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन कर रही है। प्रवीण कुमार ने बताया कि कल तक बीजेपी के नेता कह रहे थे कि आप का प्रदेश में कोई जनाधार नही है ।आज वही आप  पार्टी से सबसे ज्यादा भयभीत  नजर  आ रहे है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सभी प्रमुख वायदे पूरे किए जाएंगे। आज कुमाऊँ , गढ़वाल ओर तराई क्षेत्र में जनता आप की सभी गारंटी को प्रमुखता से ले रही है। प्रेस वार्ता में रानीपुर प्रभारी प्रशांत राय भी उपस्तिथ  रहे।

हेमा भण्डारी
जिला मीडिया प्रभारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here