हरिद्वार में आयोजित हुई धर्म संसद के खिलाफ हुई एफआईआर में अब यति नरसिंहानंद और सागर सिंधु महाराज का नाम भी शामिल कर लिया गया है पिछले दिनों उत्तरी हरिद्वार के वेद निकेतन में धर्म संसद का आयोजन किया गया था। इस धर्म संसद का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद भड़काऊ भाषण देने के आरोप में ज्वालापुर निवासी गुलबहार कुरैशी की तरफ से पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में वायरल वीडियो को सबूत मानते हुए पुलिस ने साध्वी अन्नपूर्णा और महंत धर्मदास को भी इस मामले में नामजद किया था।
मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने वायरल वीडियो क्लिप के आधार पर दो और नाम सागर सिंधु महाराज और यति नरसिंहानंद गिरी को आगे की जांच के बाद धर्म संसद हेट स्पीच मामले में एफआईआर में जोड़ा गया है. इसके अलावा धारा 295ए को एफआईआर में शामिल किया गया है.कुछ दिन पिछले हरिद्वार में एक धर्म संसद का आयोजन किया गया था, जहां मुस्लिम समुदाय, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, महात्मा गांधी के खिलाफ सांप्रदायिक टिप्पणी करने का आरोप है। धर्म संसद’ में दिए गए भाषण का मामले पर राहुल गांधी ने भी बयान जारी किया था. ‘धर्म संसद’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज होने के बाद कई नेता हमलावर हुए थे.