उत्तराखंड मे करोनो एक्टिव मरीजो की संख्या पहुंची एक हजार देहरादून मे 255 पॉजिटिव

0
34

हरिद्वार, करोनो का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है सरकार की और से हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है लेकिन कोई हल नही निकल रहा है अगर हालात इस प्रकार रहे तो एक बार फिर देश लॉक डाउन की और बढ़ता नजर आएगा सब बड़ी गलती तो हम देशवासी करते जो अपने मुँह पर मास्क नही लगाते और सरकार को बोलते है आज प्रदेश मे 505मामले आए है जिसमे सबसे अधिक मामले देहरादून मे है जबकि आज किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। वहीं प्रदेश में आज 119 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

अल्मोड़ा 05
बागेश्वर 09
चमोली 05
चम्पावत 03
देहरादून 253
हरिद्वार 64
नैनीताल 55
पौड़ी 60
पिथौरागढ़ 06
रुद्रप्रयाग 01
टिहरी 05
उधमसिंह नगर 37
उत्तरकाशी 02

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here