हरिद्वार,आज थाना बहादराबाद क्षेत्र में भाजपा की प्रचार रथ बाहर खड़ा हुआ था जिसके चलते दो युवकों ने पत्थर मारकर एलईडी तोड़ दी और पोस्टर फाड़ दिए जिसके बाद वाहन स्वामी ने अज्ञात मे दो व्यक्ति खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था
मिली जानकारी अनुसार बीते शुक्रवार को बहादराबाद में भाजपा का चुनाव प्रचार रथ एक स्थान पर खड़ा था। रथ में लगी एलईडी में भाजपा सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को स्क्रीन पर चलाया जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान दो युवकों ने बिना किसी बात एलईडी को पत्थर मारकर तोड़ दिया। वहीं रथ पर लगे पोस्टर भी फाड़ डाले थे। थाना प्रभारी रणबीर सिंह चौहान ने बताया कि धीरज पुत्र राकेश निवासी जाटव बस्ती बहादराबाद एंव गौतम पुत्र जय प्रकाश निवासी बोंगला को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दानाके युवकों ने तोड़फोड़ करने की कोई वजह नही बताई है।