हरिद्वार,कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र मे आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मिस्सरपुर से चालक परिचालक स्कूटी पर जा रहे थे. अभी वे वर्कशाप के बाहर ही पहुंचे थे कि पीछे बैठे चालक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक उसकी पीठ में गोली लगी है. घायल ड्राइवर को चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया है.
मिली जानकारी अनुसार सोनू उपाध्याय 35 वर्ष हाली निवासी मिस्सपुर कनखल हरिद्वार अपने परिचालक प्रदुमन कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी मिस्सपुर कनखल को सुबह बस को लेने के लिए औद्योगिक क्षेत्र गया था की तभी पीछे से बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने उन्हें रुकने को कहाँ लेकिन उन्हें स्कूटी नहीं रोकी जिसके बाद उन्होंने पीछे से गोली चला दी स्कूटी परिचालक प्रदुमन चला रहा था। पीछे बैठे गोली सोनू के कंधे पर लगी जिसके बाद परिचालक घायल सोनू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जिसके बाद उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया
विधान सभा चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पुलिस तैनात है उसके बावजूद भी बदमाशों के हौसले बुलंद जिस रोड पर यह वारदात पुराना औद्योगिक क्षेत्र रोड पर हुई अक्सर वहाँ आने जाने वालों की भीड़ रहती है
वहीं पुलिस के मुताबिक बदमाशों की छानबीन की जा रही है और यह मामला रंजिश का नजर आ रहा है अभी तक लूट की कोई घटना सामने नहीं आई है