हरिद्वार,राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे।

0
19

हरिद्वार, आज मंगलौर मे उत्तराखंड चुनावी रैली को राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे उन्होंने मोदी को देश का कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि राजा बैठा हुआ है।

राहुल गांधी ने कहा, मोदी बोलते हैं 70 साल में कुछ नही हुआ। ये सड़कें जादू से बनी क्या। कौन सी दुनिया में रहते हैं मोदी। कोरोना आया लाइट जलवाई, ताली बजवाई। राहुल बोले चार लाख युवाओं को उत्तराखंड में रोजगार देंगे। प्रदेश में 500 का गैस सिलिंडर मिलेगा। न्याय योजना लाए हैं। पांच लाख परिवारों को हमारी पार्टी 40 हजार की धनराशि देगी।
राहुल गांधी ने कहा उत्तराखंड में तीन मुख्यमंत्री बदले, क्योंकि वे भ्रष्‍टाचार में संलिप्त थे। दिल्ली में सरकार नहीं राजा बैठा है। हमें गरीबों की सरकार, रोजगार दिलाने वालों की सरकार चाहिए। किसानों से पूछा, मोदी सरकार ने क्या मदद की। तीन कानून लाए। राहुल ने कहा, मुझे नरेन्द्र मोदी से डर नहीं लगता, हंसी आती है घमंड देख कर उनका।
राहुल ने कहा कोरोना में जब वेंटिलेटर, दवा, आक्सीजन की जरूरत थी, सरकार कहां थी। यह काम सरकार का था, पर हमने कि‍या। अब सरकार बोलती है कि‍ ऐसा क्यों किया। यूपीए की सरकार ने 23 करोड़ को गरीबी से निकाला। मोदी सरकार ने फिर इन्हें गरीबी में धकेला ।
राहुल ने कहा कोरोना आया, मोदी बोले थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ, ये मोदी कि सच्चाई है।
राहुल बोले, नोटबंदी में कोई अरबपति लाइन में लगा क्या। कालाधन बंद हो गया क्या। जीएसटी लागू कर काम धंधे ठप किए। युवा बेरोजगार हो गए।
राहुल ने कहा, मुझ पर ईडी का दबाव नहीं चलता, में दबाव में नही आता। मोदी ने नोटबंदी कर देश को बर्बाद किया।
राहुल गांध ने कहा कि गरीबों के लिए देश मे जगह नहीं है। चीन ने भारत की जमीन दबाई है। नरेन्द्र मोदी उस पर नहीं बोलते।

राहुल ने केंद्र सरकार को नकारा करार देते हुए कहा कि कोरोनाकाल में सरकार की ओर से कोई भी काम नहीं किया और न ही किसी को लोगों की मदद करने दी। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की उत्तराखंड में सरकार बनते ही ‘चारधाम-चारकाम’ पर फोकस कर काम किया जाएगा।

उत्तराखंड में चार लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। इसके लिए सरकारी रिक्त पदों को भरा जाएगा और युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। गांधी ने वादा किय एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम पांच सौ रुपये से कम कर दिए जाएंगे।गरीब परिवार के लोगों को सालाना 40 हजार रुपये और स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस किया जाएगा। राहुल ने कहा भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट सरकारें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here