WWE के रेसलर द ग्रेट खली भाजपा में शामिल

0
52

हरिद्वार, पंजाब विधान सभा चुनाव होने वाले है उससे पहले डबल्यूडबल्यूई पहलवान द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा ने गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल कर ली। कुछ दिनों से दिलीप सिंह राणा से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की थी जिसके चलते सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक सभी ने यह कह दिया था कि तबीयत खली आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं लेकिन आप सब पीछे रह गए और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए

सदस्यता लेने के बाद द ग्रेट खली ने कहा कि बीजेपी ज्वाइन करके उनको अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि शायद ही कोई ऐसा देश बचा होगा जहां मैंने रेसलिंग नहीं की हो. खली ने कहा कि पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता. लेकिन मैं भारत आया क्योंकि देश के प्रति मेरे अंदर प्यार है. रेसलर खली ने कहा कि मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी और बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित हैं

द ग्रेट खली एक पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन हैं, जिन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका में 2021 के प्रतिष्ठित डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम क्लास में शामिल किया गया था। 7-फुट -1 पर खड़े होकर और 347 पाउंड के तराजू को बांधते हुए, खली ने 2006 में डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स में पहली बार प्रवेश करने के बाद से अपनी टाइटैनिक उपस्थिति महसूस की। डब्ल्यूडब्ल्यूई में एक पेशेवर पहलवान के रूप में अपने कार्यकाल में, खली ने कुछ महान कुश्ती सितारों के साथ पैर की अंगुली की, और 2007 में विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप जीती। डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी सफलता के कारण, द ग्रेट खली ने मैकग्रुबर, गेट स्मार्ट और एडम सैंडलर-स्टारर द लॉन्गेस्ट यार्ड जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में कैमियो किया। वह रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।

इससे पहले देश के सबसे लंबे व्यक्ति धर्मेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह की उम्र 46 वर्ष है. धर्मेंद्र भारत के सबसे लंबे कद के इंसान हैं. उनकी लंबाई 8 फुट 1 इंच है. धर्मेंद्र दुनिया के सबसे लंबे इंसान से महज 11 सेमी ही छोटे हैं. धर्मेंद्र को लंबाई के लिए जाना तो जाता है लेकिन इसके पीछे छिपी उनकी मुश्किलों से कम ही लोग वाकिफ हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here