हरिद्वार,पांचवी विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा। शाम पांच बजे तक प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 59.37 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 2017 के विधानसभा चुनाव में 65.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार यह देखना दिलचस्प रहेगा कि मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव से अधिक हो पाएगा या नहीं। शाम छह तक हुए मतदान के बाद आए आंकड़ों के अनुसार राजधानी देहरादून में 62.34 फीसदी मतदान हुआ है। अभी भी कई बूथों पर मतदान जारी है।
चुनाव के दौरान सबसे अधिक मतदान उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 में शाम 05 बजे तक 59.37 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान हरिद्वार जिले में 70.40 फीसदी,जो कि सबसे अधिक है। इसके अलावा अल्मोड़ा 50.65, पौड़ी में 51.93, पिथौरागढ़ में 57.49, बागेश्वर में 57.83, चमोली में 59.28, चंपावत में 56.97, देहरादून में 59.81, नैनीताल में 63.12, रुद्रप्रयाग में 66.36, टिहरी में 52.66, ऊधमसिंह नगर में 65.13 और उत्तरकाशी में 65.55 प्रतिशत मतदान हुआ है.वही यदि हरिद्वार जिले की बात करे तो शाम 05 बजे तक कुल 70.40 % मतदान हुआ है जिसमे
हरिद्वार जनपद की 11 विधानसभा वार वोट प्रतिशत (पांच बजे तक)
भेल रानीपुर——-65.77
भगवानपुर——–80.23
हरिद्वार———-59.76
हरिद्वार ग्रामीण-72.25
झबरेड़ा————69.00
ज्वालापुर———73.63
खानपुर-———-73.32
लक्सर———–65.67
मंगौलर———-64.70
पिरानकलियर—69.37
रुड़की-———–59.48