हरिद्वार,थाना कंखल क्षेत्र के प्रेम नगर आश्रम फ्लाईओवर से नीचे गिरा 25 वर्षीय युवक राहगीरों की मदद से युवक को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया नीलकंठ महादेव के दर्शन करके लौट रहा था फरीदाबाद का है युवक
मिली जानकारी अनुसार आज दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर प्रेम नगर आश्रम के सामने फरीदाबाद हरियाणा निवासी बाइक सवार युवक ललित कुमार सड़क हादसे में फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर जा गिरा। बताया जा रहा है कि युवक ऋषिकेश महादेव नीलकंठ के दर्शन करके लौट रहा था यह घटना 3:30 पर हुई हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हुई है। वहीं युवक का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया जिसके बाद राहगीरों की भीड़ लग गई आनन-फानन में युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सिटी हॉस्पिटल से मृतक युवक का पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।