हरिद्वार, भाजपा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है इस बार भी विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की जिसको देखते हुए भाजपा के संसदीय बोर्ड ने सोमवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं सह पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।
मिली जानकारी अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के लिए अपने पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया है. उत्तराखंड में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह-पर्यवेक्षक का जिम्मा केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को सौंपा गया है.
वही भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को यूपी के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर को क्रमश: मणिपुर और गोवा में सरकार गठन के लिये पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा जा रहा है.