हरिद्वार,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 27मार्च को हरिद्वार आ रहे जिसको लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है इस दौरान शहर में सुरक्षा चाकचौबंद इंतजाम किए जाएंगे। इससे पहले भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपरिवार दिव्य प्रेम सेवा मिशन आए थे।
मिली जानकारी अनुसार 27 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरिद्वार पहुंच रहे हैं जो ट्रेन मार्ग से हरिद्वार पहुंचेंगे रेलवे स्टेशन से सीधे भेल के त्रिशूल गेस्ट हाऊस जाएंगे। यहां से सीधे चंडी पुल के नीचे स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मंगलवार को एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह और सीओ सिटी शेखर सुयाल ने भेल व दिव्य प्रेम सेवा मिशन का मुआयना किया। राष्ट्रपति के आगमन और कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि हरिद्वार में राष्ट्रपति का लगभग एक घंटे का कार्यक्रम है। महामहिम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएंगी।