हरिद्वार, छोटे भाई का शव मिला दूसरे की तलाश जारी

0
30

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर निवासी मनीष राणा के पुत्र बेटे हर्ष 17 और नैतिक 13 साल डूब गए थे। जिनकी तलाश लगातार जारी थी वही आज शुक्रवार सुबह पथरी पावर हाउस पर अटका हुआ मिला। कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गंगनहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है जबकि बड़े भाई की तलाश अभी जारी है

मिली जानकारी अनुसार कनखल क्षेत्र जगजीतपुर में रहने वाले हर्ष उम्र 17 वर्ष, और नैतिक उम्र 12 वर्ष पुत्र मनीष राणा निवासी कनखल घर से गंगा नहाने के लिए निकले थे।दोनों भाई प्रेम नगर आश्रम के घाट पर स्नान कर रहे थे, जिसमें से एक भाई रेलिंग के उस पार नहाने लगा पानी के तेज बहाव में भाई को डूबता देख दूसरा भाई भी पानी में कूद गया जिसके बाद पास में खड़े लोगों ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक दोनों भाई पानी में डूब चुके थे देर शाम तक जल पुलिस और गोताखोर दोनों सगे भाइयों की तलाश में जुटी थी। चौथे दिन शुक्रवार को पथरी पावर हाउस पर एक किशोर का शव अटका होने की सूचना मिलने पर गैस प्लांट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। गैस प्लांट चौकी पुलिस की सूचना पर कनखल पुलिस और परिजनों मौके पर पहुंच गए। गंगनहर से निकाले गए शव की पहचान नैतिक के रूप में हुई। कनखल के प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि बड़े भाई की तलाश जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here