सहारनपुर। रेलवे स्टेशन पर खड़े कई वाहन पार्किंग में दो माह से अपने मालिकों का इंतजार कर रहे हैं। पार्किंग में खड़े -खड़े वाहनों पर धूल, जाले लगने से उनकी हालत बदतर हो गई है। यह वाहन ऐसे लोगों के हैं जो ट्रेन से सहारनपुर आते थे और उसके बाद स्टेशन से बाइक लेकर जाते थे।
रेलवे स्टेशन पर वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाई हुई है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन किया गया है। बीते दो माह से ट्रेनों का संचालन भी बंद किया गया है। ऐसी स्थिति में जिन लोगों ने अपने वाहन रेलवे स्टेशन पर खड़े किए थे। लॉकडाउन शुरू होने के बाद लोग वाहनों को वापस नहीं ले जा सके। 22 मार्च में खड़े किए गए कई वाहन पार्किंग में खड़े-खड़े धूल फांक रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर सामान्य दिनों हजारो यात्रियों का आवागमन होता है। इस दौरान स्टेशन पर कर्मचारी, छात्र काफी संख्या में आते जाते थे। इनमें से काफी यात्री ऐसे हैं जो जगाधरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ जैसे स्थानों से नौकरी या फिर अन्य कामकाज के लिए आते थे। ऐसे लोगों ने रेलवे स्टेशन पर अपने कामकाज पर जाने के लिए बाइक, स्कूटी आदि खड़ी की हुई है। बरसात में भीगने, धूल मिट्टी और जाले लगने के कारण वाहनों की हालत बदतर हो चुकी है। पार्किंग में डयूटी रहे कर्मियों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण लोग अपने वाहन नहीं ले जा पाए है।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता