हरिद्वार, तेज गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा में नहाने गया धनपुरा निवासी युवक गहरे पानी मे डूब गया। गोताखोर तलाश में जुटें हैं। जिसका पता चलते ही परिवार मे कोहराम मच गया
मिली जानकारी अनुसार आज धनपुरा निवासी आसिफ(24) मंगलवार दोपहर गर्मी से राहत पाने के लिए अपने बड़े भाई गुलरेज के साथ अमरापुर घाट पर नहाने चला गया। आसिफ ने रेलिंग से मुख्य नहर में छलांग लगाई। कुछ दूर तक तो वह नजर आया, लेकिन फिर गंगनहर में डूबने लगा। आसिफ को डूबते देख बड़े भाई ने भी गंगा में छलांग लगा दी। लेकिन वह देखते ही देखते लापता हो गया। गुलरेज ने बताया कि आसिफ उन्हीं की दुकान पर डेंटिंग पेंटिंग का काम करता था।शंकराचार्य चौक के पास एक गैराज पर मैकेनिक का काम करता था।