हरिद्वार, आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी ने अलकनंदा घाट के किनारे बने यूपी पर्यटन विभाग के नए होटल भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और यूपी विकास की नई गाथा लिख रहे हैं।यह यूपी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। होटल का लोकार्पण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा होटल की चाबी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी।
मिली जानकारी अनुसार हरिद्वार पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम समस्या नहीं छोड़ते, क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बस एक ही बात सीखी है कि समस्या की जड़ तक जाकर उसका समाधान किया जाए। इसी सीख पर वह एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन पर चलते हुए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच चले आ रहे परिसंपत्तियों के बाकी विवाद का हल भी जल्द मिलकर समाधान करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिन के दौरे पर उत्तराखंड आए थे जिसमे उन्होंने आज हरिद्वार आकर 21साल पुराना जमीनी विवाद खत्म कर दिया है करीब ढाई साल पहले सीएम योगी ने उत्तराखंड के तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ इस मामले में हल निकालने के लिए बातचीत की शुरुआत की थी.
दरअसर, साल 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ, तो दोनों राज्यों के बीच में परिसंपत्तियों के बंटवारा किया गया था। पर्यटन के क्षेत्र में आवासीय स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले अलकनंदा होटल पर उत्तराखंड ने अपने हक जताया, जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। शीर्ष अदालत ने उत्तराखंड के दावे को माना। बाद में दोनों सरकारों के बीच सहमति बन गई और इसी समझौते के तहत उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड में जमीन उपलब्ध करवाई गई, जिस पर यूपी सरकार ने एक आलीशान 100 कमरों का पर्यटक आवास तैयार किया है और उसे नाम भागीरथी पर्यटन आवास दिया।
पहाड़ी शैली से बनाए गए भागीरथी होटल में 100 कमरों में 12 वीआईपी और 88 लग्जरी रूम हैं। आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त भागीरथी होटल में लिफ्ट, एसी और बैंक्वेट हॉल की व्यवस्था भी है। इस होटल के एक बैंक्वेट हॉल में 100 लोगों की गैदरिंग की कैपेसिटी जबकि दूसरे में 150 लोगों के जमा होने की क्षमता है। इसमें किसी खास मौके पर पर्यटक कोई कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं। इसके साथ ही होटल के निकट में ही गंगा नदी का प्रवाह है। मतलब अगर आप इस होटल में ठहरते हैं तो मां गंगा के दर्शन आप अपने कमरे की बालकनी से भी कर सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई संत मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर 300 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी और पीएसी की दो कंपनी की तैनात हैं।