हरिद्वार, आज दोपहर के समय एक बोलेरो कार खाई में गिर गई जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मिली जानकारी अनुसार NH-94 चंबा धरासू मोटरमार्ग पर कमाद के पास बोलेरो गाड़ी कोटीगाड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है सभी 6 शव जल गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे एक बोलेरो वाहन चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था. कंडीसौड़ से पहले कोटीगाड़ में वाहन अनियंत्रित हो गया और पैराफीट तोड़ते हुए खाई में गिर गया.
तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन में छह लोग सवार थे। इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। सभी शवों की शिनाख्त की जा रही है। उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने वाहन खाई में गिरते हुए देखा तो वे मौके पर पहुंचे उन्होंने वाहन में लगी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन, तब तक लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम रेस्क्यू करने के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई है। मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।