उत्तराखंड,10 वी 12वी का रिजल्ट कल शाम होगा घोषित

0
46

हरिद्वार,उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट कल जारी होगा. जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शाम 4 बजे परिणाम घोषित करेंगे. नतीजे घोषित होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे

मिली जानकारी अनुसार इस साल उत्तराखंड में 28 मार्च से 19 अप्रैल तक हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी। राज्य में दोनों परीक्षाओं के लिए 1333 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में हाईस्कूल के 129778 व इंटर के 113164 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 अप्रैल से नौ मई के बीच हुआ। इसके बाद से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रिजल्ट बनाने की तैयारी में जुटा था।

परीक्षार्थी रिजल्ट घोषित होने के बाद परिषद कार्यालय की वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ या uaresults.nic.in पर देख सकते हैं। संभवत: पहली बार रिजल्ट शाम चार बजे घोषित किया जा रहा है। पहले रिजल्ट प्रात: 11 बजे घोषित होता आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here